फरीदाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद रेलवे स्टेशन और न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के बीच रविवार सुबह रेलवे ट्रैक नंबर 1508/23ए-21ए (अप व लूप लाइन) पर एक 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिग्नल लाइनमैन मनोज ने सुबह रेलवे ट्रैक पर शव देखा और तुरंत सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सूचना दी। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि युवक ने किसी तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को बी.के. अस्पताल के शवगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचानने से इनकार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक इस इलाके का रहने वाला नहीं था। तलाशी के दौरान मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार ने अपील की है कि यदि किसी परिवार का युवक लापता है तो वे बी.के. अस्पताल या जीआरपी थाने आकर शव की शिनाख्त अवश्य करें। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
