Haryana

नारनौल-रेवाड़ी रेल मार्ग पर कुंड के पास अज्ञात युवक का शव मिला, ट्रेन हादसे में मौत

नारनाैल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल-रेवाड़ी रेल मार्ग पर शुक्रवार रात को कुंड के पास रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नारनौल के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और युवक की पैंट की जेब में तलाशी ली, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला। जीआरपी थाना के कैलाशचंद्र ने बताया कि युवक ने प्लेन पैंट और चेक शर्ट पहनी थी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में युवक की तस्वीर भेजकर शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि युवक की पहचान और हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top