
मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अकोढ़ी गांव के पास कर्णावती नदी में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने नदी में युवक का शव बहता देखा। यह दृश्य देखते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
अष्टभुजा चौकी प्रभारी ने बताया कि अकोढ़ी गांव के पास कर्णावती नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
