मीरजापुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरशापुर जिले में विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत भटेवरा गांव के सामने नई व पुरानी रेल लाइन के बीच झाड़ियों में शुक्रवार सुबह 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला।
कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने पुरानी रेल लाइन के बीच झाड़ियों में शव काे देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर चौकी प्रभारी केके त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक ने लाल रंग की टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी।
कोतवाल ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की पहचान का प्रयास के लिए फाेटाे आसपास के थानाें में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
