Uttar Pradesh

रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

औरैया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के फफूंद थाने क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट की अप लाइन किनारे एक युवक का शव पड़ा था। स्टेशन मास्टर की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक की जेब में फर्रुखाबाद से दिल्ली तक का टिकट पुलिस को मिला है।

रविवार को दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर कन्हो फाटक के नजदीक अप लाइन पर एक तीस वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक काली जींस और काली छींटदार शर्ट पहने हुए था। ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक ने पाता स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस को उसकी जेब में फर्रुखाबाद से नई दिल्ली तक का 23 अगस्त का टिकट भी मिला है। जिसमें समय सुबह 7 बजकर 1 मिनट का लिखा हुआ है।

पाता चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की किसी ट्रेन से गिरकर मृत्यु होना लग रहा है, शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। शव को मोर्चरी में भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top