West Bengal

नदी किनारे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

शव को अपने कब्जे में लेती बागडोगरा थाने की पुलिस

सिलीगुड़ी,1 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागडोगरा के मस्जिद पाड़ा स्थित हुलिया नदी किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों को शनिवार सुबह नदी किनारे उक्त व्यक्ति के शव को देखा। घटना सामने आते ही इलाके में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि व्यक्ति की मौत सीढ़ियों से गिरकर हुई है। बागडोगरा पुलिस मौत के कारणों और शव की शिनाख्त में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top