
पश्चिम मेदिनीपुर, 25 सितंबर।(Udaipur Kiran News) पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र के चक इस्माइलपुर ग्राम पंचायत के निमपुरा इलाके से गुरुवार को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय सड़क किनारे एक व्यक्ति को बेहोश अवस्था में पड़ा देख उन्होंने दांतन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया । पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
