CRIME

रेनशैल्टर में मृत मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Crime

शिमला, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत जतोग पुलिस चौकी के तहत टुटू के रेनशैल्टर के समीप बुधवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां एक व्यक्ति पड़ा हुआ है और सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने इसकी पहचान के लिए सभी थानों व चौकियों को सूचित कर दिया है और गुमशुदा लोगों की सूची खंगाली जा रही है। इसके अलावा पड़ोसी जिलों में भी सूचना दे दी गई है और शव को पहचान के लिए आई.जी.एम.सी. के शवगृह में रखा गया है।

डी.एस.पी. शक्ति सिंह ने कहा कि प्रारंभिक दृष्टया में व्यक्ति की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष प्रतीत होती है और इसकी पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई लापता है तो वह उसकी सूचना दें, ताकि शव की पहचान हो सके। अभी तक इसमें किसी की संलिप्तता सामने नहीं आ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top