नाहन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । ददाहू तहसील में गिरी नदी में बुधवार शाम करीब बहे ददाहू तहसील के ठाकर ग्वाणा गांव के 36 वर्षीय रुपलाल का शव दूसरे दिन गुरुवार को पांवटा साहिब तहसील के मानपुर देवड़ा में एक स्टोन क्रेशर के पास बरामद हुआ। तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की पहचान की जा चुकी है।
चांदनी गांव में मौजूद स्कूल के अध्यापक रुप लाल बुधवार को छुट्टी के बाद नदी पार कर अपने गांव जा रहे थे और तेज बहाव की चपेट में आ गए।
तहसीलदार कमरऊ के नेतृत्व में बुधवार शाम ही सिरमौर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। तहसीलदार के अनुसार स्थानीय गोताखोरों के अलावा आज एन डी आर ऍफ़ की टीम भी तलाश कर रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
