मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनाहिया स्थित उपनिदेशक उद्यान कार्यालय परिसर में शनिवार को बगीचे में एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू कर दी।
शहर कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि मृतक की पहचान उसके पास से मिले पत्र से उड़ीसा निवासी युवक के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके यहां आने और आत्महत्या किए जाने के कारणाें का पता लगाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
