नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में यमुना घाट पर गत मंगलवार दोपहर यमुना नदी में डूबे तीन युवकों में से एक का शव हरियाणा के कलेसर से बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान शिलाई के गवाली गांव निवासी 23 वर्षीय अमित के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ डूबे दो सगे भाई कमलेश और रजनीश अब भी लापता हैं। उनकी तलाश के लिए कई टीमें लगातार ऑपरेशन चला रही हैं।
हादसे के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 6 बजे से ही प्रशासन ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। एनडीआरएफ की टीम मंगलवार शाम ही पांवटा साहिब पहुंच गई थी। इसके अलावा 10 गोताखोर, उत्तराखंड से एसडीआरएफ की एक टीम और ऋषिकेश से राफ्टिंग करने वाले दो दल भी सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।
बुधवार की दोपहर हरियाणा के यमुनानगर जिले के कलेसर के पास एक टीम ने अमित का शव नदी से बरामद किया। यह स्थान पांवटा साहिब से करीब 20 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि मंगलवार को दोपहर के वक्त तीनों युवक हरिद्वार से देवता को स्नान कराने के बाद अपने गांव के लोगों के साथ यमुना घाट पर पहुंचे थे। इस बीच एक युवक नदी में नहाने उतरा और तेज बहाव में फंस गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य युवक भी नदी में कूद गए और तीनों पानी की तेज धारा में बहकर लापता हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा और एसपी एनएस नेगी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर और तहसीलदार ऋषभ शर्मा भी लगातार मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने अमित का शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है।
डीसी प्रियंका वर्मा ने कहा कि भविष्य में पूरे साल यमुना घाट पर गोताखोरों की नियुक्ति के लिए सरकार से अनुमति ली जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि नदी में तेज बहाव होने के कारण फिलहाल कोई भी उसमें न उतरें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
