
आज़मगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद आजमगढ़ के महाराजगंज काेतवाली क्षेत्र के अराजी बैरिया गांव के बाहर खेत में रविवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। शरीर पर गहरी चाेट लगने के कारण लाेगाें ने हत्या कर शव फेंके जाने की बात कही है।
महराजगंज कोतवाल केदार नाथ मौर्य ने बताया कि अराजी बैरिया गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे एक व्यक्ति का शव खेत में मिला। शव की शिनाख्त जजमनजोत गांव निवासी त्रिभुवन पांडेय (60)के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक के पैर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी हाे सकेगी। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
