


मेदिनीपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) – पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना क्षेत्र के नछीपुर के विष्णुनगर इलाके में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक तालाब में तैरता हुआ नवजात बच्ची का शव देखा, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही केशियाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर केशियाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात बच्ची को तालाब में कैसे फेंका गया।
स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
————-
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता