जौनपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत गाेमती नदी में साेमवार काे एक युवक का शव मिला है। वह रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी मां के साथ मामा के यहां आया था। युवक की माैत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में आने वाली चाैकी मुक्तिगंज के प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि सरसाैडा गांव में रहने वाला महेश (25) अपनी मां को लेकर नाै अगस्त रक्षाबंधन के त्याेहार पर मामा के घर आया था। उसी दिन रात से महेश लापता हाे गया। परिजनाें ने आसपास और बशीरपुर रेलवे पुल पर पहुंचकर उसकी तलाश की लेकिन उसका काेई सुराग नहीं लगा। इस बीच आसपास के लोगों ने बताया कि एक युवक के नदी में छलांग लगाए जाने की जानकारी दी। माैके पर परिजनाें ने बेटे की आशंका जताते हुए पुलिस काे सूचित किया। आराेप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने उदासीन रवैया अपनाया। नदी में कूदे युवक की तलाश में पुलिस से मदद न मिलने पर निराश घरवालों ने अपने संसाधन से सोमवार सुबह गाेताखाेराें की मदद से बशीरपुर से रामघाट तक तलाश कराई। गोताखोरों ने रामघाट के पास नदी की तलहटी से महेश का शव बरामद कर लिया।
चौकी प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मौके पर सिपाही भेजे गये थे। गोमती नदी में भी तलाश कराई गई थी, पर शव का पता नहीं चला था। आज शव मिल गया है।परिजनाें की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।——————-
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
