बांदीपोरा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एक हफ़्ते पहले लापता हुए एक युवा मज़दूर का शव शुक्रवार सुबह बांदीपोरा की वुलर झील से बरामद किया गया है।
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनावारी के बनियारी शर्की गाँव निवासी गुलज़ार अहमद के 25 वर्षीय पुत्र अमीर अहमद डार के रूप में हुई है। डूबने के सात दिन बाद वुलर झील के लहरवारपुरा क्षेत्र में रेत मज़दूरों ने उसका शव देखा।
बता दें कि आमिर बनियारी के निचियारी नाले में रेत निकालते समय डूब गया था। लगातार प्रयासों के बावजूद भी आज तक उसका शव नहीं मिल सका था।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर ली हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
