CRIME

लापता महिला का शव गोमती नदी में मिला

गागन नदी में नहाने के दौरान डूबे फर्मकमी का शव दूसरे दिन बरामद, मचा कोहराम

सुलतानपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में केइसौली गांव की लापता महिला का शव तीन दिन बाद रविवार काे गोमती नदी से बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना ने बताया कि गोमती नदी से बरामद शव की शिनाख्त साधूराम सोनकर की पत्नी मोनी सोनकर (35) के रूप में हुई है। वह 11 सितंबर से घर से लापता थी। रविवार को उसका शव घर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बल्दीराय थाना क्षेत्र की वलीपुर चौकी अंतर्गत मिठनेपुर गांव के पास नदी में उतराता मिला है।

मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना व पारा चौकी इंचार्ज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। गायब महिला काे नदी में छलांग लगाते हुए एक बच्ची ने पुलिस को जानकारी दी थी। बच्ची ने फोटो देखकर मृतका की पहचान भी की थी। इसी आधार पर गोताखोर नदी में लगातार तलाश कर रहे थे और आज सफलता मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————–

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top