Uttrakhand

उत्तरकाशी: क्यार कोटि में लापता भेड़पालक का शव बरामद

रेस्क्यू टीम ने परिजनों के साथ किया है अंतिम संस्कार

उत्तरकाशी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) : बीते 6 जुलाई से हर्षिल के जंगलों में क्यारकोटि निकट लापता दो बकरी पालकों की जालेन्दरी गाड़ से एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला है। मृतक की पहचान सोहन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, ग्राम डोडरा, जिला शिमला के रूप में हुई। शव शुक्रवार को घटनास्थल से काफी कठिन परिस्थितियों में बेस कैंप तक लाया गया। परिजनों की सहमति से क्यार कोटि बेस कैंप में ही मृतक का एसडीआरएफ और पुलिस ने अंतिम संस्कार भी कर दिया

बताया दे कि उत्तरकाशी भटवाड़ी तहसील के अन्तर्गत हर्षिल से करीब 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जालेन्दरी गाड़ के तेज बहाव में इन दिनों हिमाचल, टिहरी, झाला, बगोरी के सयुक्त बकरी पालक रहते थे। जिनके दो बकरी पालक जालेन्दरी गाड़ में 6 जुलाई को बह गये थे। बीते 19 दिनों के बाद एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला है।

गौरतलब है कि यह क्षेत्र पर्यटकों व् भेड़ पालकों के लिए जाना जाता हैं। हर्षिल घाटी से सटे जलेंद्रीगाड़ जो हिमांचल प्रदेश को भी जोड़ता हैं इस पर हर साल कई ट्रेकर आवाजाही करते हैं।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top