नई दिल्ली, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर-पूर्वी जिले के गढ़ी मेन्धू गांव के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से लापता हुए व्यक्ति का शव शुक्रवार को पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त खोज अभियान के दौरान बरामद किया गया। जांच में मृतक की पहचान गांव गढ़ी मेन्धू निवासी ओमबीर के रूप में हुई है।
उत्तर-पूर्वीजिले के आशीष मिश्रा के अनुसार, तीन सितंबर की सुबह करीब 8:30 बजे ओमबीर को पुस्ता रोड से पुराने गांव की ओर जाते हुए देखा गया था। क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित था, लेकिन किसी ने उनके डूबने की घटना को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा। इसके बाद पुलिस, डीडीएमए और एनडीआरएफ की टीमों ने परिजनों के साथ मिलकर लगातार तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। डीसीपी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ओमबीर का शव पुराने गांव गढ़ी मेन्धू के पास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
