हुगली, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के गोघाट थानांतर्गत रघुबाटी गांव में एक तालाब के किनारे रविवार सुबह एक व्यक्ति का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान रघुबाटी गांव के निवासी वरुण दास के तौर पर हुई है। वह पेशे से राजमिस्त्री थे। गुरुवार को वह अपने घर से साइकिल लेकर निकले थे। उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं थी। परिवार के लोगों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की तो उनकी साइकिल एक तालाब के किनारे मिली। रविवार को उसी तालाब के पास मौजूद झाड़ियों में वरुण का शव मिला।
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग प्रफुल्ल चंद्र सेन मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
