Uttrakhand

जोशियाड झील से बरामद हुआ लापता पत्रकार का शव

एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की संयुक्त टीम ढूंढा शव

उत्तरकाशी, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पिछले 11 दिनों से उत्तरकाशी से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता डिजिटल पत्रकार राजीव प्रताप का शव जोशियाडा झील से बरामद हुआ है ।

बता दें कि 18 सितंबर को रात से राजीव लापता थे आज 11 दिन बाद उनका शव जोशियाड़ा बैराज में उतरता नजर आया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।क्षपुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि मामले की सतही जांच की जाएगी।,

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top