बागपत, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बागपत काेतवाली अंतर्गत दाे दिन से लापता बीएड छात्र का शव जंगल में गुरूवार काे
मिला है। मृतक की पहचान करते हुए पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुट गई है।
बागपत काेतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि फैजपुर निनाना गांव निवासी आकाश बीएड छात्र था। छात्र दाे दिन पूर्व घर से निकाल और वापस नहीं लाैटा था। आज गांव के पास जंगल में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान लापता छात्र आकाश के रूप में की गई है। परिजनाें से पूछताछ में पता चला है कि मृतक छात्र कुछ दिन से बहालगढ़ की निजी कम्पनी में नौकरी भी कर रहा था। उन्हाेंने बेटे की हत्या कर शव खेत में फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
