धुबड़ी (असम), 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिला शहर के मेला मैदान के सामने नदी से लापता धुबड़ी अदालत के अधिवक्ता अनिषूर आलम का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि बीती शाम लगभग 7.30 बजे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिषूर आलम घर जाने के लिए निकले थे। रात 10 बजे के बाद उनका मोबाइल बंद होने पर परिवार के लोगों ने धुबड़ी मेला मैदान के पास से उनकी बाइक को बरामद किया लेकिन अधिवक्ता का पता नहीं चल पाया। परिजनों ने तुरंत धुबड़ी सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की। आज सुबह नदी के किनारे अधिवक्ता का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
