
सिलीगुड़ी,18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिलीगुड़ी के एक वरिष्ठ सरकारी वकील का शव फांसीदेवा स्थित भतनजोत में रेल लाइन से मिला है। मृतक का नाम अरुण मिश्रा है। वह सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली निवासी थे और सिलीगुड़ी अदालत में सरकारी वकील थे।सूत्रों के अनुसार, अरुण मिश्रा का भतनजोत में जमीन है। वह गुरुवार सुबह जमीन पर धान की खेती देखने आए थे। बाद में उनका बेटा मोबाइल बंद पाए जाने पर भतनजोत पहुंचे। जहां उन्होंने रेल लाइन किनारे पिता का शव पड़ा देखा। खबर मिलते ही जीआरपी और फांसीदेवा पुलिस मौक पर पहुंची। बाद में घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना से सभी स्तब्ध थे। अरुण मिश्रा बुधवार को भी अदालत गए थे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
