
हरदोई, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के पचदेवरा थाना क्षेत्र स्थित अनंगपुर-शाहाबाद मार्ग पर शनिवार दोपहर को एक युवती की लाश मिली। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक राज नारायण पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी आलोक राज नारायण ने बताया कि, अनंगपुर-शाहाबाद मार्ग पर शनिवार दोपहर एक युवती का शव मिलने की जानकारी पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। शव के मुंह, आंख और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान मिले, जबकि कपड़े भी बुरी तरह फटे थे, जो घटना को संदिग्ध बना रहा है। मृतका की उम्र (25) वर्ष है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवती की मौत संभवतः सड़क दुर्घटना में हुई होगी। हालांकि, घटनास्थल की स्थिति और शव पर मौजूद गहरे घाव कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने दुर्घटना की थ्योरी को खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि युवती स्थानीय नहीं लग रही है और आसपास के किसी भी गांव से उसके लापता होने की कोई सूचना नहीं है।
एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके का गहन निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की जांच सभी संभावित एंगल से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।—————
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना