जलपाईगुड़ी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मटियाली प्रखंड के पूर्व बाताबाड़ी इलाके में एक पूर्व वनकर्मी का शव शनिवार तालाब से बरामद हुआ है। इस घटना से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान फुलचन खेरिया (62) के रूप में हुई है। व्यक्ति शुक्रवार शाम से लापता था। खबर मिलते ही मेटेली थाने की पुलिस आई और शव को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेजा जाएगा।मृतक के बेटे कमल खेरिया ने बताया कि शुक्रवार से पिता लापता थे। रिश्तेदारों के घर तलाश करने के बावजूद उसका पता नहीं चल सका था। शनिवार दोपहर परिवार वालों को घर के पीछे तालाब में उनका शव देखा। इसके बाद शव को तालाब से बरामद कर घर लाया गया। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे पिता की इस तरह मौत हो जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
