Uttar Pradesh

मीरजापुर : रेलवे स्टेशन पर मिला बुजुर्ग का शव

थाना राजगढ़।

मीरजापुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित लूसा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सूचना पाकर माैके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई और विधिक कार्रवाई की।

जीआरपी थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि शव की शिनाख्त चुनार थाना क्षेत्र के बजवा बजाहुर गांव निवासी रामलोटन (90) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि रामलोटन शनिवार को घर से अचानक लापता हो गए थे। संभवतः रास्ता भटककर वे करीब 15 किलोमीटर दूर लूसा रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जहां उनकी मौत हो गई। सुबह स्टेशन मास्टर ने प्लेटफार्म पर शव देखकर जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करते हुए घटना की जानकारी परिवार काे दी। परिजनों के आने के बाद शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए चुर्क पुलिस स्टेशन जनपद सोनभद्र भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top