नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । साउथ दिल्ली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से सात दिन से लापता त्रिपुरा की रहने वाली डीयू छात्रा स्नेहा देबनाथ (19) का शव रविवार शाम यमुना में गीता कॉलानी फ्लाईओवर के समीप से बरामद किया गया। स्नेहा डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में बीएससी मैथ द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। अंतिम बार उसे 07 जुलाई को सिग्नेचर ब्रिज पर देखा गया था। छात्रा के कमरे से बरामद नोट में यमुना में कूदकर जान देने की बात कही गई है। इससे पुलिस मान रही है कि छात्रा ने आत्महत्या की है।
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि त्रिपुरा के सबरूम निवासी स्नेहा महरौली के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थीं। उनके पिता सेना से सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 07 जुलाई की सुुबह अंतिम बार उससे बात हुई थी। स्नेहा ने कहा था कि वह अपनी दोस्त पितुनिया को छोड़ेने सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है। इसके बाद उसका फोन नहीं लगा। कमरे से मिले नोट में उसने जान देने की बात लिखी है। जांच में पितुनिया ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी मुलाकात स्नेहा से नहीं हुई थी। इधर रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि गीता कॉलानी फ्लाईओवरके पास एक युवती का
शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया शव लापता छात्रा का है। पुलिस ने मामले की सूचना पुलिस काे दी।
——————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
