
अमेठी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अधेड़ दलित व्यक्ति का शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान गया प्रसाद सरोज (47), निवासी रोहसी बुजुर्ग गांव के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय अपने दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि शव पर किसी प्रकार की चोट का निशान नहीं पाया गया। थाना प्रभारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गया प्रसाद सरोज का संतुलन बिगड़ने से वह तालाब में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।”
गया प्रसाद सरोज के अचानक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि वह मेहनतकश और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। परिजन का रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह रोज़ की तरह सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे। बाद में तालाब में शव मिलने की सूचना मिली तो पूरा परिवार सदमे में आ गया। हालांकि पुलिस इसे सामान्य हादसा मान रही है, लेकिन ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है किसी वजह से वह तालाब के पास गए हों और फिसल गए हों। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि मौत की वजह कुछ और भी हो सकती है, जिस पर पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
