
फरीदाबाद, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरीयाणा के फरीदाबाद के सोहना-पाली रोड पर रविवार सुबह एक कंटेनर ड्राइवर का शव रस्सी से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विनोद, भिवानी निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस इस घटना की जांच सभी पहलुओं से कर रही है। एक चाय वाले ने सुबह सुखी नहर के पास शव देखकर पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। मृतक शनिवार रात अपनी कंटेनर गाड़ी लेकर जेएस मेटल प्राइवेट कंपनी के सामने रुका था
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक अपनी गाड़ी लेकर कहां से आया था और किस उद्देश्य से यहां रुका था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की गहन जांच की गई है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
