Uttar Pradesh

जालौन में सन्दिग्ध परिस्तिथियों में मिला चीतल हिरण का शव

चीतल का शव

जालौन, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसाकलार थाना क्षेत्र में सन्दिग्ध परिस्तिथियों में एक चीतल हिरण का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

मामला न्यायमतपुर वन रेंज के कोढ़ा किर्रही गांव का है, जहां मंगलवार को ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक चीतल हिरण का शव पड़ा देखा। उसके शरीर पर घाव भी थे। जिस पर उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर सिरसाकलार थाना पुलिस व न्यामतपुर वन रेंज की टीम मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई।

मामले को लेकर डीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्तिथि साफ होगी कि चीतल की मौत कैसे हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top