
अमेठी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने ने में जुटी। पुलिस की मशक्कत का परिणाम थोड़ी ही देर में सामने आया और मृतक युवक की पहचान हो गई जिसे परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह निजामुद्दीनपुर गांव के पास जाखा मोड पर बाइक से गिरा हुआ एक युवक को देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने में जुट गई। थोड़ी सी देर में उसे युवक की पहचान सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अशरफपुर गांव निवासी अजीत यादव (30) पुत्र रामसूरत यादव के रूप में हुई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वह थाने पर आ रहे हैं। परिजनों के पहुंचने के बाद पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।
परिजनों ने बताया कि मृतक जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत राम शाहपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। ऐसा प्रतीत होता है कि देर रात वह घर के लिए निकला था और रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई इसके बाद युवक वहीं पर गिर पड़ा । उसके सिर में गंभीर चोट आने की वजह से वह उठ नहीं सका। युवक का एक पैर बाइक के नीचे ही दबा था जबकि वहीं पर वह उल्टी भी किया हुआ था। प्रथम दृष्ट्या बाइक के अनियंत्रित होने पर पेड़ से टकराने के उपरांत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौत हुई प्रतीत होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
