Chhattisgarh

कोंडागांव : निर्माणाधीन अस्पताल भवन के पास एक युवक का शव मिला

कोंडागांव पुलिस एवं मृतक युवक के परिजन

कोंडागांव, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के पास एक युवक का शव मिला है, युवक के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। कोंडागांव पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार मृतक युवक भट्टीपारा कुसमा निवासी विक्रम महिलांगे उम्र 40 वर्ष का विगत कई दिनों से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी दाैरान आज मंगलवर काे युवक का शव नए अस्पताल के भवन के पास देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही मृतक के परिजन भी माैके पर पहुंच गये। युवक ने आत्महत्या की है, या फिर कोई अन्य वजह है, फिलहाल मामले की जांच जारी है, पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद माैत के कारण का पता लग पायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top