West Bengal

स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो के सुरंग से मिला युवक का शव

कोलकाता, 15‌ अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा हादसा सामने आया। पार्क स्ट्रीट और धर्मतला मेट्रो स्टेशनों के बीच सुरंग (टनल) से शुक्रवार तड़के एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। घटना के बाद मेट्रो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात लगभग 2:15 बजे आरपीएफ हेल्पलाइन से न्यू मार्केट थाने को सूचना दी गई कि पार्क स्ट्रीट स्टेशन से 112 मीटर दूर, एस्प्लानेड काे जाने वाली सुरंग में एक युवक का शव पड़ा है। युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष है। युवक की दाहिनी कलाई पर जलने के निशान मिले हैं। माैके पर पहुंची आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। उसकी पहचान के लिए कोलकाता के सभी थानों में तस्वीरें भेज दी गई हैं। पुलिस ने मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे शहर में हाई अलर्ट था। इसके बावजूद युवक सुरंग तक कैसे पहुंचा, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी के बावजूद सुरंग में उसके जाने की घटना ने सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि युवक कब और कैसे सुरंग में दाखिल हुआ।

इस संबंध में मेट्रो के प्रवक्ता रूपक मित्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। उस समय टालिगंज और रविंद्र सरोवर स्टेशनों के बीच सुरंग में एक ठेका कर्मचारी का शव मिला था, जो मेट्रो निर्माण कार्य से जुड़ा था।———————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top