नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य जिला के कमला मार्केट स्थित तुर्कमान गेट इलाके में रविवार रात एक युवक की लाश मिली। स्थानीय लोगों ने घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवक की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। जांच में मृतक की पहचान इमरान (34) के रूप में हुई है।
क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का पता चल पाएगा।
पुलिस के मुताबिक इमरान परिवार के साथ मोमग्रान, मोहल्ला कब्रिस्तान, तुर्कमान गेट इलाके में रहता था। इसके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। इमरान एक बड़े मीडिया हाउस में प्रोमोशन की नौकरी करता था। तीन दिन पहले इसकी पत्नी पुरानी दिल्ली स्थित अपने मायके गई थी। इसके बाद से लोगों ने उसे नहीं देखा था। रविवार रात को पड़ोसियों ने इमरान के घर से तेज दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
