बाराबंकी , 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाराबंकी के कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। खेरवा गांव का 19 वर्षीय युवक संजय गिरी बुधवार की देर रात जौनपुर बड़ी नहर के पुल से कूद गया।
संजय लखनऊ में मजदूरी करता था। उसने घर से मजदूरी पर जाने की बात कहकर प्रस्थान किया। नहर के पुल पर अपना बैग रखकर वह किसी से फोन पर लंबी बातचीत करता रहा। इसके बाद वहीं से नहर में छलांग लगा दी।
परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू की। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर गोसुपुर गांव के इन्हौना रजबहा रेगुलेटर गेट में शव फंसा मिला। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देखा। उन्होंने शव की तस्वीर मृतक के परिजनों को भेजी, जिससे पहचान की पुष्टि हुई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। हैदरगढ़ कोतवाल ने बताया कि कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
