CRIME

ड्रेन से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

सिलीगुड़ी, 18 सितंबर

(Udaipur Kiran) । शहर के ईस्टर्न बाईपास संलग्न डंपिंग ग्राउंड से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान श्रीराम बर्मन के रूप में हुई है। युवक स्थानीय गैराज में काम करता था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, श्रीराम मंगलवार रात गैराज की सफाई के बाद घर के लिए निकला था। सुबह घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार रात गैराज के बगल के ड्रेन से उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर भक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। गैराज मालिक टोपू घोष ने बताया कि बीती रात गैराज में कोई हंगामा हुआ था। गैराज के अंदर रखी चेयर-टेबल टूटी हुई पड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज में श्रीराम कुछ अन्य युवकों के साथ दिखाई दे रहा है। उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top