West Bengal

ताजपुर में समुद्र में डूबे युवक का शव मंदारमणि में मिला

ताजपुर में डूबा युवक का  शव बरामद हुआ मंदारमणि में

ताजपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।ताजपुर में समुद्र स्नान के दौरान डूबे न्यू बैरकपुर निवासी युवक का शव एक दिन बाद मंदारमणि समुद्र तट से बरामद किया गया। मृतक की पहचान सुबोध विश्वास (32) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ सप्ताहांत पर घूमने गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर सुबोध अपने दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने उतरा था, तभी वह तेज लहरों में बह गया। काफी देर तक खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद रविवार को मंदारमणि समुद्र तट पर एक अज्ञात शव बहकर आने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए तटीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।पोस्टमॉर्टम के लिए कांति महकमा अस्पताल भेजा गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में ताजपुर, मंदारमणि और शंकरपुर जैसे समुद्र तटीय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है, विशेषकर दीघा के जगन्नाथ धाम दर्शन के बाद। इसके साथ ही समुद्र में डूबने की घटनाएं भी बढ़ी हैं। अधिकारियों ने बताया कि कई पर्यटक प्रशासन की चेतावनियों को नजरअंदाज कर गहरे पानी में उतर जाते हैं, जिससे इस तरह की दुखद घटनाएं हो रही हैं।

प्रशासन ने एक बार फिर पर्यटकों से अपील की है कि वे समुद्र तट पर सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए इस प्रकार के दुर्घटना से अपना बचाव करें।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top