नई दिल्ली, 16 जून (Udaipur Kiran) । सीलमपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गौतमपुरी की गली नंबर 10 स्थित एक घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को मिली। घटना सोमवार दोपहर करीब 2:25 बजे की है जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि एक मकान से तेज़ दुर्गंध आ रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मकान की दूसरी मंज़िल पर स्थित एक कमरा अंदर से बंद था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे के अंदर एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था।
पुलिस के मुताबिक जांच में मृतक की पहचान कृपाल सिंह के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कृपाल सिंह अकेले रहते थे और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें पिछले तीन दिनों से नहीं देखा गया था।
सूचना मिलने के बाद क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
