
जौनपुर,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में घर से सौ मीटर दूर आम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि समसुद्दीनपुर गांव का रहने वाला इम्तियाज का सबसे छाेटा बेटा नदीम (18) पढ़ाई छोड़कर गौसपुर तिराहे पर एक सैलून में काम करता था। पिता इम्तियाज ने बताया कि तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर उन्हाेंने बेटे नदीम को डांट लगा दी थी। जिसके बाद से बेटा नाराज हाे गया और घर नहीं आ रहा था। गुरुवार शाम वह पड़ोस में ही दिखा तो परिवार वालाें ने उसे घर चलने के लिए कहा। इस पर उसने थोड़ी देर बाद आने की बात कही, लेकिन आया नहीं। आज सुबह उसका शव फांसी पर लटका मिला तब परिजनाें कओ जानकारी हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के हाथ आगे की तरफ उसी की शर्ट से बंधे होने से घटना संदिग्ध जरूर प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।——————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
