
प्रयागराज,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव में शुक्रवार रात एक युवक का शव घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली कि गांजा गांव निवासी विपिन कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र दशरथ यादव का शव घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अबतक जो तथ्य मिले है, उसके आधार पर प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
