
प्रयागराज, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । थरवई थाना क्षेत्र के सरगापुर गांव में बुधवार की सुबह घर के अन्दर एक युवक का शव फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में कोई तहरीर मिलती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि थरवई के सरगापुर गांव निवासी दिलीप कुमार 32 वर्ष पुत्र छेदीलाल का शव घर के अन्दर फंदे पर लटका पाया गया। इस संबंध में परिवार के लोगों ने सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि दिलीप कुमार कोरोना के समय पड़ोसी गांव कैथान की रहने वाली विभा से प्रेम विवाह किया था। उसके दो बेटिंया है, कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपनी मायके चली गई। बीती रात फोन पर कुछ वार्ता हुई है उसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
