Delhi

आस्था कुंज पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी जिले के नेहरू प्लेस स्थित आस्था कुंज पार्क में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान मदनपुर खादर निवासी तरुण उर्फ बबली जाट (20) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 10:25 बजे थाना अमर कॉलोनी में आत्महत्या की पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाला युवक भोला (25) निजी कंपनी में कार्यरत है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो आस्था कुंज पार्क में एक पेड़ से लटका हुआ शव मिला। मृतक के परिजन और रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद थे।

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि तरुण शाम करीब 5 बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात उसका शव पार्क में पेड़ से लटका मिला।

शव मिलने की सीचना पर क्राइम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top