
कानपुर, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सजेती थाना क्षेत्र के पड़री गंगादीन गांव में पेड़ से एक युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
घटना की जानकारी रविवार दोपहर के समय हुई। जब ग्रामीण जंगल के रास्ते गांव की तरफ जा रहे थे। तभी पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान शोभित (19) के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई राम सिंह ने हत्या की आशंका जताई है।
सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि युवक के शव की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
