Haryana

झज्जर : जोहड़ में डूबे युवक का शव गाेताखोरों ने निकाला

थाना सदर बहादुरगढ़

झज्जर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला के गांव मेहंदीपुर डाबोदा के जोहड़ में डूबने से यूपी मूल के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि पैर फिसलने की वजह से वह जोहड़ में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे अपने स्तर पर भी जोहड़ में तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद शव को तलाशने के लिए ली गई। रविवार की सुबह भी कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया। नाव के जरिये गोताखोर टीम ने शव को ढूंढा और जोहड़ से बाहर निकाला।

जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश का रहने वाला कृष्ण जोकि डाबोदा कलां के रहने वाले एक व्यक्ति के पशुओं की देखभाल करता था। शनिवार शाम को वह भैंसों को निकालने के लिए गांव के जोहड़ में उतरा था लेकिन अचानक गहरे पानी में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। काफी देर बाद जब पता चला कि कृष्ण जोहड़ में उतरा था और वापस नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।

घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को भी दी गई। इसके बाद भौंडसी से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया लेकिन रात का अंधेरा होने की वजह से रविवार सुबह नाव के साथ जोहड़ में तलाश अभियान शुरू किया गया। काफी कोशिशों के बावजूद डूबे हुए व्यक्ति का शव गोताखोर की टीम ने ढूंढ निकाला। ग्रामीणों ने कहा कि जोहड़ की गहराई ज्यादा होने और उसमें कीचड़ भरे होने के कारण कृष्ण की तलाश में दिक्कतें आ रही थी। उधर थाना सदर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कृष्ण के शव को तलाशने के लिए गोताखोर की मदद ली गई और आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने परिजनाें काे सूचित करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top