Chhattisgarh

दंतेवाड़ा : बारसूर नवोदय विद्यालय में फंदे से लटका मिला छात्र का शव

फंदे से लटकता हुआ छात्र का मिला शव

दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बारसूर नवोदय विद्यालय में छठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । आज गुरुवार सुबह हॉस्टल बाथरूम के पीछे गमछे के फंदे से लटकता हुआ छात्र का शव मिला है। बताया जा रहा है कि वह एक दिन पहले ही छुट्टी से स्कूल लौटा था, तब से काफी उदास था। दंतेवाड़ा एसडीओपी गोविंद सिंह दीवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्चे ने आखिर आत्महत्या क्यों किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील पोडियामी (11) कटेकल्याण के गाटम का निवासी था, पिता खेती-किसानी का काम करते हैं। इसी साल छात्र का बारसूर नवोदय विद्यालय में एडमिशन हुआ था। दिवाली की छुट्टी पर घर गया हुआ था। एक दिन पहले यानी 29 अक्टूबर को वह छुट्टी से घर लौटा था। परिजन उसे स्कूल में छोड़कर गए थे। साथी बच्चों की मानें तो वह काफी रो रहा था, स्कूल में रहना नहीं चाह रहा था, उदास था। वहीं आज सुबह उसने हॉस्टल बाथरूम के पीछे गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। स्कूल के अन्य बच्चों ने शव देखा और इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को दी । स्टाफ ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top