Haryana

पानीपत के गांव ददलाना में नाले में मिला व्यक्ति का शव

पानीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव ददलाना में एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई। शव गुरुवार सुबह मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तुरंत थाना सदर पुलिस को सूचित किया गया। थाना प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय ददलाना निवासी गोपाल के रूप में हुई है।

मृतक के बेटे संजय ने पुलिस को बताया कि उनके पिता का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिर गए। बेटे ने बताया कि पिता गोपाल कई दिनों से शारीरिक कमजोरी से परेशान थे। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नाले में शव बहता देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि संजय का परिवार मूल रूप से नेपाल का निवासी है लेकिन, वर्ष 1990 से ददलाना गांव में ही रह रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top