Haryana

फरीदाबाद में मॉल के सामने पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव

फरीदाबाद, 18 जून (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में बुधवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला। घटना शहर के बीपीटीपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-81 में स्थित पूरी बिजनेस मॉल के सामने जंगल की है। शव काफी सड़ी-गली हालत में है। पूरी बिजनेस मॉल के सफाई कर्मचारी जब रोजाना की तरह कचरा फेंकने के लिए जंगल की ओर गए तो उन्होंने पेड़ से लटके एक शव को देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव पेड़ की टहनियों पर रस्सी से लटका हुआ था और स्थिति को देखकर लग रहा था कि व्यक्ति की मौत कई दिन पहले हो चुकी है। थाना बीपीटीपी के पुलिस अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शव की स्थिति को देखते हुए लगता है कि यह करीब 6 से 7 दिन पुराना है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की कोशिश की है और विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि मृतक को किसी ने आखिरी बार कहां और कब देखा था। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top