West Bengal

बस्ते में बंद मिला नाबालिग छात्रा का शव

बीरभूम, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट के कालिडांगा गांव में लगभग एक महीने से लापता एक नाबालिग छात्रा का शव मंगलवार देर रात बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को स्कूल जाते समय छात्रा अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने कई जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार देर रात छात्रा का शव एक बस्ते में बंद अवस्था में गांव के सुनसान इलाके से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि शव के कई टुकड़े किए गए थे।

इस घटना में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है जो मृत छात्रा को पढ़ाता था।

सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने अपनी मां को पहले ही बताया था कि वह शिक्षक उसके साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करता है। बेटी के लापता होने के बाद जब मां थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं, तब उन्होंने मौखिक रूप से यह बात पुलिस को बताई थी। उसी समय से पुलिस की नज़र आरोपित शिक्षक पर गई।

बुधवार को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती पूछताछ के बाद शिक्षक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने छात्रा के अपहरण और हत्या की बात कबूल कर ली। साथ ही शव कहां फेंका गया है, इसकी जानकारी भी दी। उसी आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात शव बरामद किया।

फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या से पहले नाबालिका के साथ यौन शोषण (बलात्कार) भी किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top