
प्रयागराज, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शनिवार को घर के अन्दर चाट कारोबारी का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र में एम.जी.मार्ग के रहने वाले अमित केसरवानी 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कृष्ण मोहन का शव शनिवार को घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि वह सिविल लाइंस में ठेले पर चाट बेचने का काम करता है। शनिवार दोपहर उसकी पत्नी व बच्चे दुकान पर गए। जहां से वह बोला दुकान देखते रहाे, घर जाकर आते हैं। वह घर गया और वापस दुकान पर नहीं पहुंचा। देर होती देख उसके बच्चे बुलाने के लिए घर पर पहुंचे तो उसे फंदे से लटका पाया।
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार वालों का कहना है कि वह पहले अधिक शराब पीता था, जिससे वह तीन महीने नशा मुक्ति केन्द्र में रहने के बाद, जब वापस घर आया तो पूरी तरह से शराब छोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद उसके मन में क्या चल रहा था, यह किसी को कुछ भी नहीं पता है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
