फरीदाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरीदाबाद के मुजेसर क्षेत्र स्थित एक मकान से तेज बदबू आने की सूचना पर पुलिस ने कमरे से 55 वर्षीय श्याम बहादुर का शव बरामद किया। मृतक नेपाल का रहने वाला था और अकेले रहकर कबाड़ चुनने का काम करता था।मुजेसर थाना प्रभारी समीर कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को कबाड़ मार्केट में एक कमरे से अंदर तेज बदबू आने की सूचना दी। पुलिस ने कमरे को खोला, तो एक 55 वर्षीय व्यक्ति मृत पिछले कुछ दिनों जैसे 5 से 6 दिन के आस पास से मृत था। फोरेंसिक टीम की बुलाकर जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों की जानकारी लेकर उन्हें सूचना दी जाएगी। मृतक मुजेसर एरिया के कबाड़ मार्किट में एक कमरे में किराए पर रहता था।स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक श्याम बहादुर लंबे समय से फरीदाबाद में अकेला रह रहा था। वह कबाड़ा चुनने का काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि वह बीमार रहता था और नशे का आदी भी था। पिछले कुछ दिनों से उसे किसी ने बाहर आते-जाते नहीं देखा। जिसके बाद कमरे से आ रही बदबू से लोगों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
—–
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
